उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि संसद की मर्यादा और सुरक्षा में अगर कोई सेंध लगाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए न कि समर्थन में आकर खड़े हो जाना चाहिए। डिप्टी सीएम रविवार को श्री हरमंदिर साहिब में परिवार के साथ माथा टेकने पहुंचे थे। इस दौरान वह सांसद भगवंत मान का संसद सुरक्षा से जुड़ा वीडियो लीक करने पर टिप्पणी कर रहे थे।
सूचना केंद्र में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर शिअद का कोई भी सांसद ऐसा काम करता तो पार्टी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती न कि समर्थन में आती। आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि आप के नेता देश और किसी भी धर्म के मान सम्मान का ध्यान नहीं रखते। उन्होंने आरोप लगाया कि आप का अलगाववादी शक्तियों से संबंध हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब को बदनाम करने के लिए आप ने पूरा जोर लगाया हुआ है, लेकिन वे ऐसा नहीं होने देंगे। बादल ने कहा कि इस समय चल रही पुलिस की भर्ती में लगभग सात लाख युवाओं ने आवेदन किया है और वे इन सबका डोप टेस्ट करवाकर सच्चाई देश के सामने लाएंगे कि कितने प्रतिशत युवा वास्तव में नशा करते हैं। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वे डोप टेस्ट की सच्चाई खुद देखें और लोगों तक पहुंचाएं।
विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों की चुनौती पर सुखबीर ने कहा कि वे इसका सामना सबूतों के साथ करेंगे और पंजाब में हो रहा विकास उनके काम की गवाही भरेगा। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे और 2017 में फिर गठबंधन सरकार बनेगी।
अमृतसर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में ज्यादा काम एक अक्तूबर तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीआरटीएस प्रोजेक्ट शुरू होने से ट्रैफिक की कोई समस्या नहीं रहेगी और लोगों का शहर में आना-जाना आसान हो जाएगा।
रविवार को उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब के आसपास हो रहे सौंदर्यीकरण के काम, गोल्डन टेंपल के निचले हिस्से में हो रहे काम और बीआरटीएस की प्रगति के अतिरिक्त कई अन्य कामों को मौके पर जाकर देखा। सुखबीर बादल ने सुबह केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और बच्चों के साथ दरबार साहिब में माथा टेका और सरबत के कल्याण के लिए अरदास की। इस अवसर पर उनके साथ अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और शिरोमणि कमेटी सदस्य रघुजीत सिंह विर्क भी मौजूद थे।
उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि संसद की मर्यादा और सुरक्षा में अगर कोई सेंध लगाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए न कि समर्थन में आकर खड़े हो जाना चाहिए। डिप्टी सीएम रविवार को श्री हरमंदिर साहिब में परिवार के साथ माथा टेकने पहुंचे थे। इस दौरान वह सांसद भगवंत मान का संसद सुरक्षा से जुड़ा वीडियो लीक करने पर टिप्पणी कर रहे थे।
सूचना केंद्र में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर शिअद का कोई भी सांसद ऐसा काम करता तो पार्टी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती न कि समर्थन में आती। आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि आप के नेता देश और किसी भी धर्म के मान सम्मान का ध्यान नहीं रखते। उन्होंने आरोप लगाया कि आप का अलगाववादी शक्तियों से संबंध हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब को बदनाम करने के लिए आप ने पूरा जोर लगाया हुआ है, लेकिन वे ऐसा नहीं होने देंगे। बादल ने कहा कि इस समय चल रही पुलिस की भर्ती में लगभग सात लाख युवाओं ने आवेदन किया है और वे इन सबका डोप टेस्ट करवाकर सच्चाई देश के सामने लाएंगे कि कितने प्रतिशत युवा वास्तव में नशा करते हैं। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वे डोप टेस्ट की सच्चाई खुद देखें और लोगों तक पहुंचाएं।