न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 22 Nov 2021 02:29 PM IST
सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लुधियाना पहुंचे। यहां गिल रोड स्थित ऑटो एसोसिएशन के दफ्तर भी पहुंचे और ऑटो चालकों के साथ चाय पर चर्चा की। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि एक समय मैंने खुद ऑटो चलाया है, यही वजह है कि इन लोगों की मुश्किलों को बारीकी से जानता हूं।
मुख्यमंत्री ने ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आपकी बड़ी समस्याओं को खत्म करने जा रहा हूं। मुख्यमंत्री चन्नी ने ऑटो चालकों के सभी पुराने जुर्मानों को माफ करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ एक रुपया लेकर इन्हें माफ करेगी।
ऑटो चालकों ने पुलिस द्वारा परेशान करने का मुद्दा उठाया। इस पर सीएम चन्नी ने कहा कि ऑटो चालकों को सरकार सर्टिफिकेट जारी करेगी। जिस ऑटो पर यह सर्टिफिकेट लगा होगा, उसे कोई पुलिसकर्मी परेशान नहीं करेगा। उन्होंने ऑटो चालकों को हिदायत दी है कि वह ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें। ऑटो चालकों को सड़क पर किसी तरह की समस्या ना आए इसके लिए जिला प्रशासन एक यलो लाइन सड़क पर बनाएगी और ऑटो चालक उसी के अंदर अपना ऑटो खड़ा करें।
केजरीवाल भी करेंगे ऑटो चालकों से मुलाकात
सोमवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लुधियाना पहुंचेंगे। यहां वे ऑटो चालकों से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल के पहुंचने से पहले सीएम चन्नी ने ऑटो चालकों को साध कर बड़ा दांव खेल दिया है। सीएम चन्नी ने जुर्माना माफ करने का एलान किया है। ऐसे में केजरीवाल की ऑटो चालकों के साथ मुलाकात और अहम मानी जा रही है। अब देखना है कि केजरीवाल ऑटो चालकों से जुड़ा क्या बड़ा एलान करेंगे।
विस्तार
सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लुधियाना पहुंचे। यहां गिल रोड स्थित ऑटो एसोसिएशन के दफ्तर भी पहुंचे और ऑटो चालकों के साथ चाय पर चर्चा की। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि एक समय मैंने खुद ऑटो चलाया है, यही वजह है कि इन लोगों की मुश्किलों को बारीकी से जानता हूं।
मुख्यमंत्री ने ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आपकी बड़ी समस्याओं को खत्म करने जा रहा हूं। मुख्यमंत्री चन्नी ने ऑटो चालकों के सभी पुराने जुर्मानों को माफ करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ एक रुपया लेकर इन्हें माफ करेगी।
ऑटो चालकों ने पुलिस द्वारा परेशान करने का मुद्दा उठाया। इस पर सीएम चन्नी ने कहा कि ऑटो चालकों को सरकार सर्टिफिकेट जारी करेगी। जिस ऑटो पर यह सर्टिफिकेट लगा होगा, उसे कोई पुलिसकर्मी परेशान नहीं करेगा। उन्होंने ऑटो चालकों को हिदायत दी है कि वह ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें। ऑटो चालकों को सड़क पर किसी तरह की समस्या ना आए इसके लिए जिला प्रशासन एक यलो लाइन सड़क पर बनाएगी और ऑटो चालक उसी के अंदर अपना ऑटो खड़ा करें।
केजरीवाल भी करेंगे ऑटो चालकों से मुलाकात
सोमवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लुधियाना पहुंचेंगे। यहां वे ऑटो चालकों से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल के पहुंचने से पहले सीएम चन्नी ने ऑटो चालकों को साध कर बड़ा दांव खेल दिया है। सीएम चन्नी ने जुर्माना माफ करने का एलान किया है। ऐसे में केजरीवाल की ऑटो चालकों के साथ मुलाकात और अहम मानी जा रही है। अब देखना है कि केजरीवाल ऑटो चालकों से जुड़ा क्या बड़ा एलान करेंगे।