लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Akali leader Bikram Majithia, who is absconding in Drugs case Spotted in Golden Temple of Amritsar

पंजाब सरकार को चुनौती: ड्रग्स मामले में फंसे जिस बिक्रम मजीठिया को ढूंढ रही पुलिस, वह श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकते दिखे

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sun, 02 Jan 2022 09:31 AM IST
सार

अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स केस के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पांच जनवरी को सुनवाई होनी है।

Akali leader Bikram Majithia, who is absconding in Drugs case Spotted in Golden Temple of Amritsar
बिक्रम मजीठिया। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

नव वर्ष के अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया की माथा टेकने की तस्वीर सामने आने पर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए रविवार को कई स्थानों पर छापा मारा। पुलिस की टीमों ने मजीठिया निवास और उनके सहयोगियों के यहां दबिश दी लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। 



अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने तस्वीरों के बारे में तो कुछ नहीं कहा मगर इतना जरूर कहा कि मजीठिया हर साल नव वर्ष पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने जाते हैं। मजीठिया की तस्वीरें सामने आने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मजीठिया का श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकना और अपनी तस्वीरें शेयर करना पंजाब सरकार की खुफिया एजेंसियों पर सवाल खड़े करता है। क्योंकि मजीठिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है। 


पांच जनवरी को होनी है अग्रिम जमानत पर सुनवाई
बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किए जाने के बाद मोहाली सेशन कोर्ट से राहत न मिलने पर उनके वकील ने अग्रिम जमानत के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। सेशन कोर्ट से राहत न मिलने के बाद मजीठिया ने पुलिस की सुरक्षा छोड़ दी थी और खुद को अंडरग्राउंड कर लिया है। हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई पांच जनवरी 2022 को होनी है। 



मजीठिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगे
बिक्रम मजीठिया पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज होने और मोहाली सेशन कोर्ट से राहत न मिलने के बाद से वह गायब हैं। इस दौरान किसी ने मजीठिया की गुमशुदगी के पोस्टर शहर के कुछ हिस्सों में चस्पा दिए। नव वर्ष के दिन ये पोस्टर सर्किट हाउस से लेकर कचहरी चौक तक लगे दिखे। पंजाबी में छपे इन पोस्टरों पर ‘गुमशुदा दी भाल’ लिखा है। पोस्टरों पर उनकी पहचान मजीठिया चिट्टे वाला लिखा है। यही नहीं मजीठिया की उम्र 45 साल, रंग सांवला और कद 6 फुट 4 इंच पंजाबी में लिखा है। पोस्टर के नीचे लिखे नोट में बिक्रम मजीठिया के कहीं भी देखे जाने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करने की बात कही गई है।

पुलिस ने देर रात खंगाली कोठी 

वैसे तो मशहूर है कि पंजाब पुलिस कई बार वारदात के घंटों बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंचती है या दूसरे शब्दों में कहा जाए तो वारदात करके अपराधी के निकल जाने पर लकीर पीटती नजर आती है। एक बार फिर रविवार देर रात ग्रीन एवेन्यू में पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर लकीर पीटती नजर आई। 

मजीठिया की नव वर्ष के मौके पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की तस्वीरें सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आज देर रात मजीठिया के घर के अलावा कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी करके मजीठिया को गिरफ्तार किए जाने की कोशिश पुलिस ने की। जानकारी के मुताबिक एडीसीपी सरबजीत सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स देर रात मजीठिया के ग्रीन एवेन्यू स्थित कोठी के बाहर पहुंची। 

कोठी का दरवाजा अंदर से बंद था। एडीसीपी सरबजीत सिंह ने सुल्तानविंड थाना प्रभारी, इस्लामाबाद थाना प्रभारी और सदर थाना प्रभारी और एक महिला पुलिस अधिकारी ने मजीठिया की कोठी की जांच की जिम्मेदारी सौंपी। अंदर से दरवाजा खोले जाने के बाद तीनों थाना प्रभारी व कुछ पुलिस कर्मचारी ही कोठी के अंदर गए और कोठी का एक-एक कोना देखा।

इस दौरान एडीसीपी ने पूरी कार्रवाई को देखा और करीब 20 से 25 मिनट तक कोठी के ग्राउंड फ्लोर में स्थित दो बेडरूम, ड्राइंग रूम, किचन व अन्य की तलाशी लेने के बाद कोठी की पहली मंजिल पर बने कमरों व अन्य के भी दरवाजे खुलवा कर जांच की। मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर की गई छापेमारी की पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस कमिश्नर समेत सभी सीनियर पुलिस अधिकारियों के मोबाइल फोन बंद रहे। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों के मोबाइल फोन बंद रखे जाने को लेकर उपर से ही हिदायतें आई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed