घरेलू शेयर बाजार को शुक्रवार का दिन नहीं भाया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार के शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 234.56 अंकों की गिरावट के साथ 63,049.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें 0.37% की गिरावट दिख रही है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 0.38% की गिरावट के साथ निफ्टी 70.60 अंक लुढ़ककर 18,741.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले वैश्विक बाजारों में गिरावट और एसजीएक्स निफ्टी में कमजोरी से बाजार के लाल निशान पर खुलने के संकेत मिल रहे थे। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 81.08 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
इससे पहले अमेरिकी बाजारों में मिला-जुले ढंग से कारोबार होता दिखा। उतार-चढ़ाव के बीच Dow Jones करीब 195 अंक गिरा तो नैस्डैक निचले स्तरों से सौ अंक ऊपर पहुंचकर सपाट तरीके से बंद हुआ। गुरुवार को FIIs ने कैश में 1566 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DIIs 26650 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।