आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार साम पांच बजे तक होगा। जेरोधा के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन कामथ ने बताया कि, 'एनएसई और बीएसई आज शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। मालूम हो कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एनएसई पर आज सुबह 11.40 बजे अचानक ट्रेडिंग रुक गई थी। इसकी वजह से एनएसई के इंडेक्स फीड के अपडेशन में दिक्कतें आ रही थी। लेकिन अब सिस्टम को बहाल कर दिया गया है। बीएसई में पहले की तरह ही ट्रेडिंग हो रही थी।
दोपहर चार बजे सेंसेक्स 480.75 अंक (0.97 फीसदी) ऊपर 50232.16 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी इस दौरान 130.20 अंक (0.89 फीसदी) ऊपर 14838 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 123.31 अंक (0.25 फीसदी) की बढ़त के साथ 49,874.72 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36 अंक यानी 0.24 फीसदी ऊपर 14,743.80 के स्तर पर खुला था।
रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत
विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में नरमी के चलते स्थानीय अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के समक्ष रुपया 14 पैसे चढ़कर 72.32 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष डालर के नरम पड़ने और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के साथ शुरुआत होने से रुपये को समर्थन मिला। अंतर बैक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा में कारोबार 72.35 रुपये प्रति डॉलर पर शुरू हुआ और उसके बाद यह और मजबूत होकर 72.32 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गई। इस स्तर पर यह पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे मजबूत रहा।
बीते सप्ताह शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का घटा बाजार पूंजीकरण
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण 1.23 लाख करोड़ रुपये घटा गया। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 654.54 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट आई। शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बढ़त दर्ज की। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में हुई और इसका बाजार मूल्यांकन 44,672.14 करोड़ रुपये घटकर 11,52,770.11 करोड़ रुपये रह गया।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल, श्री सीमेंट और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं मारुति, यूपीएल, इंफोसिस, एचडीएफसी और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 74.80 अंक (0.15 फीसदी) ऊपर 49,826.21 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 76.30 अंक (0.52 फीसदी) ऊपर 14,784.10 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 225.67 अंक (0.45 फीसदी) की बढ़त के साथ 49,969.99 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 68.30 अंक यानी 0.47 फीसदी ऊपर 14,744 के स्तर पर खुला था।
मंगलवार को मामूली तेजी पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी आई थी। सेंसेक्स 7.09 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 49751.41 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 14707.80 के स्तर पर बंद हुआ था।