करीब तीस साल पहले याक-आंद्रे इस्टेल ने अपनी पत्नी से कहा, 'हम रेगिस्तान में बैठकर सोचेंगे कि आगे क्या करना है।' ये कोई सनसनीखेज प्रस्ताव तो था नहीं, लेकिन इस्टेल की पत्नी फेलिशिया ली को अपने शौहर की अजीबो-गरीब आदतों का बखूबी अंदाजा था। साल 1971 में इस्टेल अपनी उस वक्त होने वाली पत्नी ली को लेकर दो इंजन वाले हवाई जहाज से दुनिया का चक्कर लगाने निकल पड़े थे। उस विमान में शेवर्ले कार के बराबर भी जगह नहीं थी। उससे भी पहले इस्टेल दुनिया को इस बात के लिए पुरजोर तरीके से राजी करने में जुटे हुए थे कि वो उड़ते विमान से छलांग लगाएं!