विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   UPSC Topper: Ishita Kishore, All India Rank 1, belongs to Patna, know how proud the family, IAS officer

UPSC Result : ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाली इशिता हैं पटना सिटी की, जानिए कैसे गौरवान्वित है परिवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Tue, 23 May 2023 07:00 PM IST
सार

upsc topper 2023 rank 1 : इशिता किशोर बिहार से हैं। घर और ननिहाल बिहार ही है। पिता एयरफोर्स में थे इसलिए शिक्षा बिहार के बाहर हुई। टॉप 2 में बिहार की दो बेटियां शामिल हो गई हैं। दोनों सफलता से पूरा बिहार गौरवान्वित है।

UPSC Topper: Ishita Kishore, All India Rank 1, belongs to Patna, know how proud the family, IAS officer
UPSC टॉपर इशिता किशोर। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

UPSC टॉपर इशिता किशोर मूल रूप से बिहार की बेटी हैं। दादा की तरफ से भी और नाना की तरफ से भी। ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार में यह परिवार रहता है, लेकिन इशिता मूल रूप से पटना सिटी की रहने वाली हैं। पटना सिटी, मतलब पटना साहिब। और, ननिहाल मूल रूप से सासाराम है। नाना पटना में न केवल रहे, बल्कि एक जमाने में शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी भी थे। इशिता का ननिहाल परिवार लंबे समय तक झारखंड के गुमला में भी रहा।

टॉप 10 में तीन बिहारी, इनके बारे में जानना चाहिए


पिता विंग कमांडर थे, अब इस दुनिया में नहीं
पिता एयरफोर्स में विंग कमांडर थे, इसलिए एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पूरी स्कूली शिक्षा हासिल की है। पिता अब इस दुनिया में नहीं। इशिता जब छोटी थीं, तभी पिता का साया सिर से उठ गया। मां ने इशिता को पढ़ा-लिखाकर इस मुकाम तक पहुंचाया। इशिता की मां ज्योति किशोर ने बताया, "मैं बहुत खुश हूं। बेटी इशिता की बहुत अच्छी तैयारी रही है और वो हमेशा इसके प्रति फोकस्ड भी रही है। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार हमेशा इशिता के लिए सपोर्टिव रहा है। सारे लोग बहुत सपोर्ट करते हैं। एक मां के रूप में जो करना चाहिए वो मैंने भी किया।"
इशिता को इस मंत्र से मिली सिविल सेवा में सफलता

UPSC Topper: Ishita Kishore, All India Rank 1, belongs to Patna, know how proud the family, IAS officer
दादा-पिता के नाम का यहां नेमप्लेट भी अरसे बाद साफ किया गया, तब तस्वीर बनी। - फोटो : अमर उजाला
घर पर दादा-पिता के नाम का बोर्ड, बेटी का शायद लगे
पुश्तैनी घर सिटी में चौक थाना क्षेत्र के लोदीकटरा पुलिस चौकी के पास हरनाहा टोला में अब सिर्फ घर के बाहर सेवानिवृत चीफ टेलकॉम सुपरवाइजर दादा स्वर्गीय नवल किशोर प्रसाद और विंग कमांडर पिता स्वर्गीय संजय किशोर का एक नेमप्लेट ही लगा है, आज की दुनियादारी के हिसाब का कोई अपना वहां नहीं। स्व. संजय किशोर की चाची मिलीं। उन्हें भी रात तक पता नहीं था कि उनके वंश की बेटी ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्व. संजय किशोर की चाची प्रतिमा देवी ने बताया कि इशिता का बिहार आना-जाना बहुत कम होता है। रिश्तेदारी में कहीं शादी-ब्याह में कभीकभार आते हैं वह लोग। पढ़ाई पर ध्यान देने के कारण ही यह उपलब्धि है। इशिता अपनी मां के साथ पूर्णिया एक शादी में भी आई थी।  

पटना शहर के नामी समाजसेवी की नतिनी है इशिता
जदयू के पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि UPSC परीक्षा में हमेशा से बिहार के छात्र बेहतर करते रहे हैं। इस बार तो UPSC की परीक्षा में प्रथम स्थान पर पटना की बेटी इशिता किशोर और दूसरे स्थान पर बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया ने अपनी जगह बनाई। वहीं पटना के बेटे राहुल श्रीवास्तव ने 10वां स्थान प्राप्त किया। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इशिता तो गर्दनीबाग पटना के साधनापुरी मोहल्ला की ही नतिनी है। इशिता की ननिहाल तरफ से जीजाजी अंकुर बक्सर में थे, उन्होंने मोबाइल कॉल पर बताया कि इशिता के नानाजी स्वर्गीय बनवीर प्रसाद गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी चित्रगुप्त पूजा समिति के संरक्षक और गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी वासंती दुर्गापूजा समिति के प्रथम अध्यक्ष थे। इशिता की सफलता से सभी बिहारवासी गदगद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें