बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को अपराधियों ने एक प्रोफेसर सहित दो लोगों पर गोलीबारी की जिसमें से एक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र की है। मड़ई चौक के पास दो बाइक पर सवाल चार अपराधियों ने गोली मार दी।
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मरने वाले की पहचान 21 वर्षीय अंगद कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि अंगद अपने चाचा और स्थानीय महिला कालेज में प्रोफेसर अनिल कुमार के साथ एक रिक्शा पर सवार होकर जा रहे थे तभी मड़ई चौक के पास बदमाशों ने उनपर गोलीबारी कर दी ।
छोटी यूसुफपुर में किराए के एक मकान में रह रहे अनिल और उनके भतीजे अंगद अपने पैतृक जिला सहरसा से आज सुबह ही लौटे थे और हाजीपुर रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन से उतरने के बाद एक रिक्शा पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे।
अपराधियों ने उन्हें रास्ते में लूटने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर उनपर गोलीबारी करते हुए अपराधी फरार हो गए। अनिल को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है ।
बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को अपराधियों ने एक प्रोफेसर सहित दो लोगों पर गोलीबारी की जिसमें से एक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र की है। मड़ई चौक के पास दो बाइक पर सवाल चार अपराधियों ने गोली मार दी।
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मरने वाले की पहचान 21 वर्षीय अंगद कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि अंगद अपने चाचा और स्थानीय महिला कालेज में प्रोफेसर अनिल कुमार के साथ एक रिक्शा पर सवार होकर जा रहे थे तभी मड़ई चौक के पास बदमाशों ने उनपर गोलीबारी कर दी ।
छोटी यूसुफपुर में किराए के एक मकान में रह रहे अनिल और उनके भतीजे अंगद अपने पैतृक जिला सहरसा से आज सुबह ही लौटे थे और हाजीपुर रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन से उतरने के बाद एक रिक्शा पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे।
अपराधियों ने उन्हें रास्ते में लूटने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर उनपर गोलीबारी करते हुए अपराधी फरार हो गए। अनिल को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है ।