लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   BJP state president targeted CM Nitish - demanded Nobel Prize for turning around

Bihar : पलटी मारने के लिए पहली बार किसी को नोबल पुरस्कार दिलाने मांग हो रही...नीतीश पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 18 Mar 2023 12:48 PM IST
सार

Bihar: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के इतिहास में इतना अच्छा पलटी मारने का रिकार्ड किसी का होगा। 

BJP state president targeted CM Nitish - demanded Nobel Prize for turning around
संजय जायसवाल। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के इतिहास में इतना अच्छा पलटी मारने का रिकार्ड किसी का होगा। अगर पलटी मारने पर नोबेल पुरस्कार मिल सकता है तो नीतीश कुमार से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है। बिहार में अपराधियों की सरकार बन गई है। लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो चुका है। नीतीश कुमार कहते थे कि क्राइम और करप्शन से मेरा कोई लेना-देना नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री बनने के दिवास्वपन में वह अपना जमीर और ईमान तेजस्वी यादव को बेच चुके हैं। बिहार में 2005 से पहले जिस तरह से अपहरण उद्योग चल रहा था, आज फिर से वहीं उद्योग वापस आ गया है। डॉ. संजय, तुषार समेत 3 लोगों का अपहरण हुआ। अबतक डॉ. संजय और तुषार का पता नहीं चल पाया है। 



भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट करें
MLC चुनाव में भाजपा ने महाचंद्र सिंह, अवधेश नारायण सिंह, जीवन कुमार, धर्मेंद्र सिंह और अजय कुमार कुमार शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी शिक्षक और ग्रेजुएट मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप सभी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट करें। पिछले बार 2020 में बैलेट का जो चुनाव हुआ था, उसमें सबसे ज्यादा मत महागठबंधन को ही मिले थे। इसमें भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। हार का सामना इसलिए करना पड़ा था क्योंकि राजद ने जो घोषणा पत्र दिया था।


राजद के घोषणा पत्र का याद दिलाया
संजय जायसवाल ने राजद के घोषणा पत्र का याद दिलाया और कहा कि राजद ने इस बात का वादा किया था कि संविदा प्रथा को खत्म कर सभी कर्मचारियों को स्थाई किया जाएगा और समान काम के लिए समान वेतन दिया जाएगा सभी विभागों में निजीकरण को समाप्त किया जाएगा। सभी शिक्षकों, वर्तमान कार्यपालक सहायक, लाइब्रेरियन, उर्दू शिक्षकों की बहाली की जाएगी। शिक्षकों से मेरा अनुरोध है कि आपने पिछली बार राजद के झूठे वादे पर जो जो मत दिया था। इस बार उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि इस बार भाजपा को वोट करें और महागठबंधन के उम्मीदवार से जरूर पूछे कि आप लोगों ने झूठा वादा क्यों किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed