लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: Telangana police arrested two suspects from Khagaria, both are accused in murder case

बिहार: तेलंगाना पुलिस ने खगड़िया से दो संदिग्ध को पकड़ा, मर्डर केस में दोनों हैं आरोपी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खगड़िया Published by: आदित्य आनंद Updated Mon, 13 Mar 2023 10:12 PM IST
सार

Bihar: तेलंगाना पुलिस ने खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र से मर्डर केस के दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। हत्या की प्राथमिकी तेलंगाना के निर्मल जिला के भैंसा टाउन थाना में होली के दिन दर्ज की गई थी। 

Bihar: Telangana police arrested two suspects from Khagaria, both are accused in murder case
तेलंगाना पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

तेलंगाना पुलिस ने खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र से मर्डर केस के दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। हत्या की प्राथमिकी तेलंगाना के निर्मल जिला के भैंसा टाउन थाना में होली के दिन दर्ज की गई थी। तेलंगाना पुलिस के मुताबिक, सिराला गांव निवासी शेख सादिक अहमद को जानकारी मिली कि उसके पिता की हत्या कर शव को पेडिगेला फैक्ट्री के नजदीक फेंक दिया गया है। मृतक शेख अहमद फैक्ट्री में चौकीदार के रूप में कार्यरत था।



पुलिस ने मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया
पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस ने मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया। छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया कि सभी आरोपी खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मछरा गांव के निवासी हैं। इसके बाद पुलिस ने खगड़िया पुलिस की मदद से तनुकी सदा के 35 वर्षीय पुत्र रामप्रीत सदा और सुखराम सदा के 38 वर्षीय पुत्र भैरव सदा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी पंकज सदा, मनटुन सदा, सुबोध सदा, योगी सदा और श्याम यादव की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस की मानें तो श्याम यादव मजदूरों का ठेकेदार हैं। वहीं अन्य लोग तेलंगाना में जाकर राईस मिल में पल्लेदारी के रूप में काम करते हैं। इधर, तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को खगड़िया सीजीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया और ट्रांजिट रिमांड पर भेजने की प्रार्थना की।


छत पर से धकेल कर हत्या कर दी
होली के दिन सभी आरोपी पार्टी कर रहे और होली की खुशियां मना रहे थे। तभी किसी बात को लेकर गार्ड ने विरोध किया और बात धीरे-धीरे बढ़ गई और इसी में हत्या को अंजाम दे दिया गया। शव को छिपाने का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद सभी आरोपित तेलंगाना से बाहर भागकर बिहार अपने घर आ गए और पीछे-पीछे पुलिस भी आ पहुंची। भैंसा टाऊन थानाध्यक्ष त्रिरुपति ने बताया कि शेख अहमद मियां को छत पर से धकेल कर हत्या करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। जांच-पड़ताल के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। इधर, बहादुरपुर थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास ने बताया कि कांड दर्ज था, जिसके अनुसार नामित व्यक्ति को गिरफ्तार करने में तेलंगाना पुलिस को मदद किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed