विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Circle Officer arrested in molestation : Police trapped CO red handed on bed

Bihar : जमीन म्यूटेशन के नाम पर महिला को बिस्तर पर ले गया था अंचलाधिकारी; पुलिस ने वहीं से किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Sun, 21 May 2023 09:26 PM IST
सार

Attempted to Rape : बिहार पुलिस ने रविवार की शाम भूमि-राजस्व विभाग के एक अंचलाधिकारी को एक कमरे से गिरफ्तार किया। वह कमरे में बेड पर एक महिला से जबरदस्ती कर रहा था। आरोप है कि उसने जमीन के म्यूटेशन के नाम पर महिला को वहां बुलाया था।

Bihar Circle Officer arrested in molestation : Police trapped CO red handed on bed
पुलिस की सूचना पर FSL की टीम ने सीओ के कमरे में पहुंचकर बिस्तर से साक्ष्य जुटाए। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

संभव है कि वह ट्रैप हुआ हो। लेकिन, जिस स्थिति में उसे गिरफ्तार किया गया- छिपाने के लिए सिर्फ महिला की पहचान बचती है। भागलपुर पुलिस ने रविवार की शाम भू-राजस्व विभाग के अंचलाधिकारी (Circle Officer) को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में एक कमरे के बिस्तर से गिरफ्तार किया है। यह कमरा बीडीओ का है। दरअसल, अंचालधिकारी परिवार के साथ बीडीओ के कमरे के बगल में ही रहता है। बीडीओ छुट्टी पर गए थे, उन्होंने अपने घर की चाबी अंचलाधिकारी को दी थी। जब यह घटना हुई तक बगल के कमरे में सीओ का परिवार मौजूद था।



आरोपी की पहचान नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर अंचल का अजय कुमार के रूप में हुई महिला के अनुसार, उसने जमीन दाखिल खारिज के नाम पर यहां गलत नीयत के साथ बुलाया और बिस्तर पर खींचकर जबरदस्ती करने लगा। पुलिस को घटना की आशंका के बारे में जानकारी दी गई और ऐन वक्त पर उसे जबरदस्ती करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।


म्यूटेशन की आड़ में करना चाहता था गलत काम
महिला के पति ने बताया कि उसके पास दो कट्ठा छह धुर जमीन है, जिसमें से छह धुर में वह लोग रह रहे हैं। छह धुर का म्यूटेशन (दाखिल खारिज) किसी कारणवश कैंसिल हो गया था। दो कट्ठा जमीन के दाखिल खारिज का पेपर दुरुस्त था, इसलिए उस जमीन की रजिस्ट्री हो गई। शेष का पेपर सुधारने के मामले में यह परिवार अंचलाधिकारी के पास फरियाद लगा रहा था।

रविवार को सुबह से ही फोन कर बुला रहा था
पीड़िता के पति का यह भी कहना है कि सीओ अजय कुमार सरकार मेरे पत्नी के नंबर पर रोज फोन कर उसे अपने पास बुलाता था कि आओ तो काम हो जाएगा। रविवार सुबह भी छह बजे फोन किया और कहा कि तुम नवगछिया आओ। जब मेरी पत्नी ने पूछा कि आज रविवार है, कार्यालय बंद है तो आकर क्या होगा। इसके जवाब में सीओ ने कहा कि यहां आने के बाद मैं बताऊंगा कि क्या बात है।

बाथरूम में जाकर किया कॉल, तुरंत पहुंची पुलिस
पीड़िता का कहना है- "सारा कागज लेकर जब मैं वहां पहुंची तो वहां सीओ ने कमरे में बिस्तर पर खींचकर जबरदस्ती शुरू कर दी। मैंने बाथरूम जाने के बहाने पुलिस को कॉल कर दुष्कर्म की आशंका जताई।" इसी सूचना के आधार पर तत्काल महिला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

एफएसएल की टीम कर रही है जांच
पुलिस ने तुरंत घटना की जानकारी एफएसएल की टीम को भी दी। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कमरे के बिस्तर सहित सभी जगहों की जांच पड़ताल कर साक्ष्य ले गई। पुलिस ने रंगे हाथ पकड़े जाने के कारण अंचलाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, समय पर सूचना मिलने के कारण ही सीओ की मंशा पूरी नहीं हो सकी, लेकिन कमरे में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने और महिला की ओर से लगाए आरोपों के मद्देनजर जांच-पूछताछ की प्रक्रिया चल रही है।
विज्ञापन
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें