लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bhagalpur News ›   Father-son and lawyer died at two different places in a road accident in Bhagalpur

Bhagalpur: सड़क हादसे में दो अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत, मृतकों की सूची में पिता-पुत्र और वकील शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 13 Mar 2023 11:14 PM IST
सार

बिहार के भागलपुर जिले से दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। पहले हादसे में किताबें खरीदने बाजार जा रहे पिता-पुत्र की अमापुर गांव के पास तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, दूसरे में भवनाथपुर सुलतानगंज में तेज रफ्तार वाहन से टकराने पर एक वकील की मौत हो गई।

Father-son and lawyer died at two different places in a road accident in Bhagalpur
For Reference Only - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बिहार में भागलपुर जिले से दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। पहला मामला कहलगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत अमापुर गांव के पास का है, जहां एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की पहचान खरीक थाना क्षेत्र के अठगामा निवासी रवि शंकर निराला और उनके पुत्र शुभम शास्त्री (14) के रूप में की गई है।

Father-son and lawyer died at two different places in a road accident in Bhagalpur
मृतक पिता रवि शंकर निराला और पुत्र शुभम शास्त्री - फोटो : अमर उजाला
परिजनों ने बताया कि शुभम कहलगांव के किसी प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। नई कक्षा में जाने के बाद वह पिता के साथ किताब खरीदकर हॉस्टल जाने वाला था। लेकिन रास्ते में एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से दोनों बाप बेटे की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पिता अपने बेटे को हॉस्टल से लेकर किताब खरीदने बाजार जा रहा था, उसी वक्त तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर भेज दिया।

Father-son and lawyer died at two different places in a road accident in Bhagalpur
मृतक अधिवक्ता अबू नसर रशीद - फोटो : अमर उजाला
दूसरा मामला अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर सुलतानगंज मुख्य सड़क के पास का है, जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक अधिकवक्ता की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी अधिवक्ता अबू नसर रशीद के रूप में हुई है।

परिजनों का कहना है कि अबू नसर पत्नी और बच्चे से मिलने अपने ससुराल असरगंज गए थे। जहां से वापस कचहरी लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिवक्ता को चार पहिया वाहन ने टक्कर मारी, जिसके बाद वह अचेत होकर बीच सड़क पर गिर गए। हालांकि स्थानीय लोगों ने फौरन घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी और आनन-फानन में अबू नसर को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, शव को पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंचे अधिवक्ता सारिक मंजूर ने बताया कि अबू नसर पिछ्ले 15 साल से कचहरी कैंपस में उनके साथ प्रैक्टिस कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed