जनवरी 2023 ऑटामोबाइल सेक्टर के लिए काफी अच्छा रहा। सभी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री बढ़ोतरी हुई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बढ़ोतरी दर्ज की गई। हम इस खबर में बता रहे हैं कि जनवरी महीने में कुल कितने वाहनों की बिक्री हुई।
जनवरी में हुई कितनी बिक्री
जनवरी 2023 में देशभर में कुल 1826669 वाहनों की बिक्री हुई। इसमें सबसे ज्यादा योगदान दो पहिया वाहनों का रहा। जिसके बाद यात्री वाहन और तिपहिया वाहन, ट्रैक्टर और कर्मशियल वाहनों का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें -
Weekend Trips in Car: वीकएंड पर बना रहे हैं कार से घूमने का प्लान, ध्यान रखें ये पांच काम नहीं होंगे परेशान
पिछले साल के मुकाबले कैसा रहा प्रदर्शन
साल 2022 की जनवरी के मुकाबले इस साल जनवरी महीने में 13.56 फीसदी ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई। फाडा की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2022 के दौरान देशभर में कुल 1608505 वाहनों की बिक्री हुई थी। जबकि साल 2023 की जनवरी में देशभर में कुल 1826669 वाहनों की बिक्री हुई है।
यह भी पढ़ें -
Car Care Tips: कार चलाने से पहले रोज करें ये चार काम, सफर के दौरान कभी नहीं होंगे परेशान
दो पहिया वाहनों का प्रदर्शन शानदार
जनवरी 2023 में दो पहिया वाहन कंपनियों ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी दो पहिया वाहन कंपनियों ने कुल 1265069 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि जनवरी 2022 के दौरान कंपिनयों ने कुल 1149351 यूनिट्स की बिक्री की थी। टॉप पांच कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड शामिल रहीं। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर दो पहिया वाहनों की कुल बिक्री में 10.07 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
यह भी पढ़ें -
Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?
यात्री वाहन की बिक्री कैसी रही
पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में भी पिछले साल के मुकाबले 21.92 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जनवरी 2022 के दौरान 279050 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जबकि इस साल जनवरी महीने में कुल 340220 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टॉप पांच कंपनियों में मारुति सुजुकी, ह्यूंदै, टाटा, महिंद्रा, किआ और टोयोटा जैसी कंपनियों ने जगह बनाई।
यह भी पढ़ें -
New CNG Kit in Car: बाहर से सीएनजी किट लगवाने के बाद जरूर करें ये दो काम, नहीं तो होंगे परेशान