दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण की समस्या सबसे बड़ी समस्याओं में से है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने नई योजना बनाई है, जिसके तहत डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा को फेज आऊट करने की समय सीमा तय कर दी गई है।
जारी हुए निर्देश
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक एनसीआर क्षेत्र में चल रहे डीजल ऑटो रिक्शा को फेजआऊट किया जाएगा। इसके लिए कमीशन की ओर से समय सीमा को भी तय कर दिया गया है। कमीशन की ओर से इसके लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सरकारों को जानकारी भी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें-
Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?
कब तक चल पाएंगे डीजल वाले ऑटो
कमीशन की ओर से जो निर्देश दिए गए हैं। उसके मुताबिक 31 दिसंबर 2026 तक एनसीआर में पूरी तरह से डीजल से चलने वाले सभी प्रकार के ऑटो रिक्शा को फेज आऊट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-
Toyota Vs Maruti: टोयोटा ग्लैंजा और मारुति बलेनो में कौन सी सीएनजी हैचबैक है बेहतर, जानें फीचर्स से लेकर कीमत
कमीशन की ओर से दिया गया एक और निर्देश
दिसंबर 2026 तक एनसीआर में डीजल ऑटो रिक्शा को हटाने के साथ ही कमीशन की ओर से राज्य सरकारों को एक और निर्देश दिया गया है। जिसके मुताबिक एक जनवरी 2023 से एनसीआर में सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो के ही रजिस्ट्रेशन किए जाएं।
यह भी पढ़ें-
Maruti Suzuki: मारुति लाएगी खास तकनीक वाली डिजायर और स्विफ्ट, मिलेगा 40 से ज्यादा का एवरेज
क्या है लक्ष्य
केंद्र सरकार का लक्ष्य दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करना है। इसके तहत कई तरह के कदमों को उठाया जा रहा है। प्रदूषण को देखते हुए सरकार चाहती है कि एक जनवरी 2027 से पूरे एनसीआर में सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा ही चलाए जाएं।
यह भी पढ़ें-
Ola Electric: स्कूटर के बाद अब ओला कर रही इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी, जानें कब तक होगी लॉन्च