जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में एम8 Competition 50 Jahre M एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस कार की एक्स शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये तय की गई है और इसकी सिर्फ कुछ यूनिट्स की ही बिक्री की जाएगी।
कितना ताकतवर है इंजन
लिमिटेड एडिशन वाली एम8 Competition 50 Jahre M एडिशन में इंजन भी काफी ताकतवर दिया गया है। कंपनी ने इसमें 4.4 लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया है जिससे 625 बीएचपी और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। वी8 इंजन को आठ स्पीड वाले स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाएगा जिससे कार के सभी चार पहियों को पॉवर मिलेगी।
कितनी तेज है रफ्तार
कार में ड्राइविंग का बेहतर अनुभव लेने के लिए कम्फर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस मोड दिए गए हैं। इस कार का इंजन इतना ताकतवर है जिससे ये कार सिर्फ 3.2 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
ये भी पढ़ें -
Engine Oil: कितनी तरह के होते हैं इंजन ऑयल, जानें आपकी कार के लिए कौन सा ऑयल होगा बेस्ट
एम8 से कितनी है अलग
50वां एनिवर्सिरी एडिशन सामान्य एम8 से काफी अलग है। लिमिटेड एडिशन एम8 में डेटोना बीच ब्लू रंग की थीम का उपयोग किया गया है जो सिर्फ 50 Jahre एम एडिशन कारों में मिलता है। इसके अलावा इसमें एम आइसल ऑफ मैन ग्रीन, ब्रूकलीन ग्रे और खास रेड कलर का ऑप्शन मिलता है। इनके साथ ही कस्टमर फ्रोजन ब्रिलियंट व्हाइट, फ्रोजन मरीना बे ब्लू, फ्रोजन डीप ग्रीन और फ्रोजन डीप ग्रे जैसे कलर्स का भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें -
Fuel Type: पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी, जानें कौन सी कार खरीदना होगी समझदारी
खास बैज के साथ आएगी कार
कंपनी M8 Competition 50 Jahre M Edition का बैज भी कार पर लगाएगी। इसके साथ ही एम स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट, 20 इंच के जेट ब्लैक अलॉय, रेड कलर के ब्रेक कैलिपर, ब्लैक ग्लॉस किडनी ग्रिल, एम सीट बेल्ट जैसे फीचर भी इस कार में मिलेंगे।
ये भी पढ़ें -
Airbag In Old Car: क्या पुरानी कार में लग सकता है एयरबैग? जानें कितना है सुरक्षित और कितना आएगा खर्च