{"_id":"63db99c3795d7579cc0327df","slug":"astrology-sun-rahu-and-guru-transit-in-mesh-rashi-know-its-impact-2023-02-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Astrology: मेष राशि में होंगे सूर्य-राहु और गुरु, देश पर आएगा एक नया संकट, पढ़ें ज्योतिषीय विश्लेषण","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Astrology: मेष राशि में होंगे सूर्य-राहु और गुरु, देश पर आएगा एक नया संकट, पढ़ें ज्योतिषीय विश्लेषण
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sat, 04 Feb 2023 08:55 AM IST
सार
मेष में बन रही राहु, गुरु और सूर्य की युति पर शनि की नीच की दृष्टि होगी जिससे देश पर इसके कई नकारात्मक प्रभाव होंगे।
वैदिक ज्योतिष में सूर्य और गुरु ये दोनों बेहद प्रभावी ग्रह है। सूर्य आत्मा कारक ग्रह है और बृहस्पति जीवन कारक ग्रह है। ऐसे में कोई भी बड़ी घटना इन दोनों ग्रहों के प्रभाव के बिना नहीं हो सकती है। मेष राशि में वर्तमान में राहु है और 14 अप्रैल को उसी राशि में सूर्य का गोचर होगा जहां वो उच्च के कहे जाते हैं। इसी बीच 22 अप्रैल को भी गुरु का गोचर मेष राशि में हो जाएगा जिससे एक अद्भुत त्रिग्रही योग बनेगा। 22 अप्रैल से 15 मई तक यह युति रहेगी, वहीं 10 मई को मंगल भी नीच राशि कर्क में होंगे।
इस मेष में बन रही राहु, गुरु और सूर्य की युति पर शनि की नीच की दृष्टि होगी जिससे देश पर इसके कई नकारात्मक प्रभाव होंगे। 22 अप्रैल से 15 मई के बीच देश में कुछ भीषण अग्निकांड हो सकता है। सूर्य-राहु की युति से ग्रहण योग वही गुरु-राहु की युति से गुरु चांडाल दोष का निर्माण होगा। इस समय सरकार और जनता के बीच असंतुलन की स्थिति बनेगी। सरकार किसी ऐसे कानून को लागू करवाने की कोशिश कर सकती है जिससे जनता का गुस्सा बढ़ सकता है। इस समय राहु शनि के प्रभाव से जनता झूठे लोगों की बातों में आएगी और किसी बड़े आंदोलन का हिस्सा बन सकती है।
मई के पहले हफ्ते में सुरक्षा की दृष्टि से सरकार के उच्च पद पर आसीन लोगों को सावधान रहना होगा। मई के माह में पड़ोसी देशों की तरफ से कोई बड़ी साजिश हो सकती है और सेना पर हमला हो सकता है। देश की आर्थिक स्थिति भी मई के बाद बिगड़ सकती है। सूर्य के ग्रहण योग में पीड़ित होने के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में उपद्रव होने की संभावना दिखाई पड़ रही है।
शेयर मार्किट और सोने की कीमतों में अचानक तेजी दिखाई दे सकती है। इस समय जीवकारक गुरु के पीड़ित होने से किसी बीमारी के कारण जान का संकट हो सकता है। 10 मई के बाद किसी जंगल में आग लगने की घटना हो सकती है। मार्च महीने के अंत में दिल्ली की केंद्र सरकार किसी आंदोलन के कारण परेशान हो सकती है। ऐसे में कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मार्च के अंत से लेकर मई के अंत तक सूर्य गुरु राहु शनि और मंगल देश के लिए अनुकूल नहीं होंगे। ऐसे में सरकार को सुरक्षा के मोर्चे पर गंभीर रूप से काम करने की जरूरत है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।