Monthly Horoscope February 2023: फरवरी, 2023 का दूसरा महीना, कई अवसरों से भरा हुआ है! यदि आप अपने किसी कार्य के लिए सही समय की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो यह आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। फरवरी का महीना कई मायनों में 2023 की सही शुरुआत की तरह महसूस किया जा सकता है। फरवरी पहला पूरा महीना है जिसमें मंगल ग्रह और बुध ग्रह आगे बढ़कर पूर्ण रूप से कार्य करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फरवरी माह ग्रह और नक्षत्रों के हिसाब से काफी खास होने वाला है। क्योंकि इस माह सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं। फरवरी माह में तीन ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है। जहां ग्रहों के राजा सूर्य 13 फरवरी 2023, सोमवार को सुबह 09 बजकर 57 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। वहीं बुध ग्रह 7 फरवरी 2023, मंगलवार को सुबह 07 बजकर 38 मिनट को मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसके बाद 27 फरवरी तक इस राशि में विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही शुक्र ग्रह 15 फरवरी 2023, बुधवार को रात 8 बजकर 12 मिनट पर लग्न राशि मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। आइए जानते हैं फरवरी महीने में होने वाले इन ग्रह गोचर का इस महीने राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना ढेर सारी खुशियां और सफलता लिए हुए है। माह की शुरुआत में आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप जिस काम का बीड़ा उठाएंगे उसमें आपको अपने मित्रों और परिजनों की पूरी मदद मिलेगी। इस दौरान आप अपने कार्यक्षेत्र में अपना बेस्ट परफारमेंस देने में कामयाब रहेंगे। सीनियर आपके काम की तारीफ करेंगे। यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे तो आपको बेहतर जगह से ऑफर आ सकता है। व्यवसाय में आप खुद को बुलंदियों पर पहुंचते हुए पाएंगे। माह के दूसरे सप्ताह में कोर्ट-कचहरी से जुड़ी कोई बड़ी मुश्किल हल हो सकती है। यदि आप लंबे समय से मकान के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे थे तो वह पूरी हो सकती है। माह के मध्य में आपकी प्रगति की राह में आपका अहंकार आड़े आ सकता है। इस दौरान आपको दिल की बजाय दिमाग से काम करने की ज्यादा जरूरत रहेगी। हालांकि इस दौरान होने वाली यात्राएं आपके लाभ का कारण बनेगी और आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। माह के उत्तरार्ध में आपको धन खूब सोच-समझकर करना होगा, अन्यथा आगे आपको पैसों की किल्लत जूझनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको अपने शत्रु और सेहत को लेकर भी खूब सावधान रहने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा। लव पार्टनर के साथ हंसी खुशी के पल बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। माह के अंत में जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे।
वृष
वृष राशि के जातकों के लिए फरवरी माह मिलाजुला रहने वाला है। माह की शुरुआत कुछेक चिंताओं को लिए रहने वाली है। संतान से जुड़ी किसी समस्या को लेकर मन थोड़ा परेशान रहेगा। अचानक से आने वाले बड़े खर्च भी आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगे। हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और माह के मध्य तक आपको चीजें अपने अनुकूल होती नजर आएंगी। माह के दूसरे सप्ताह में कार्यक्षेत्र में कामकाज का ज्यादा बोझ बना रहेगा। इस दौरान आपको सीनियर और जूनियर से कम ही सहयोग प्राप्त हो पायेगा। इस दौरान अपने काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल न करें। यदि आप व्यवसाय में हैं तो धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतें। कामकाज की व्यस्तता के चलते परिवार के लिए समय न निकाल पाने के कारण मन चिंतित रहेगा। हालांकि माह के मध्य में आपको अपने जीवन की गाड़ी पटरी पर बैठती हुई नजर आएगी और इस दौरान आप अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने लिए खूब समय निकाल सकेंगे। माह का उत्तरार्ध आपके कारोबार के लिए शुभता और लाभ लिए है। इस दौरान आप मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से भी यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर बात बन जाएगी। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी। परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
मिथुन
छोटी-मोटी परेशानियों को यदि नजरंदाज कर दिया जाए तो कुल मिलाकर मिथुन राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना शुभ रहने वाला है और उन्हें इस माह मेहनत का उम्मीद से कहीं ज्यादा फल मिलेगाा। यदि आप किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं तो आपको माह के प्रांरभ में कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। इस दौरान करियर-कारोबार की तलाश पूरी हो सकती है। किसी महिला मित्र की मदद से कोई अटका काम पूरा होने से आपके मन को बड़ी राहत मिलेगी। यदि आप लंबे समय से कोई वाहन या सुख-सुविधा से जुड़ी चीज लेने की सोच रहे थे तो संभव है कि इस माह आपकी यह इच्छा भी पूरी हो जाए। माह के दूसरे सप्ताह में अचानक से बड़ी धनराशि प्राप्त हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा। माह के मध्य में घर के किसी बुजुर्ग की तबीयत को लेकर थोड़ा मन चिंतित रह सकता है। हालांकि करियर और कारोबार की दृष्टि से यह समय शुभता और सफलता लिए रहने वाला है। इस दौरान व्यापार के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती नजर आएंगी। हालांकि इस दौरान आप धन की कमी कुछ महसूस कर सकते हैं। माह के उत्तरार्ध में अपने काम में लापरवाही से बचें, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। खट्टी-मीठी तकरार के साथ प्रेम संबंध मधुर बने रहेंगे। कठिनाई के समय में आपका जीवनसाथी संबल बनेगा।
कर्क
कर्क राशि के जातकों को इस माह अपनी सेहत और संबंध दोनों का खूब ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। माह की शुरुआत में कर्क राशि के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने सीनियर और जूनियर से उम्मीद के अनुसार सहयोग न मिल पाने के कारण मन थोड़ा खिन्न रहेगा। चूंकि इस दौरान समय आपके अनुकूल नहीं रहेगा, ऐसे में आपको लोगों को मिलाजुला कर चलना ही उचित रहेगा। सेहत की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए अधिक शुभ नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान कोई पुरानी बीमारी उभरने या फिर मौसमी बीमारी के चलते आपको शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। ऐसे में शरीर से संबंधित किसी भी समस्या को भूलकर भी नजरंदाज न करें अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। माह के मध्य में छोटी या लंबी दूरी की यात्रा का योग बनेगा। यात्रा के दौरान अपने सामान का खूब ख्याल रखें और इस दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। व्यापार से जुड़े लोगों को माह के तीसरे सप्ताह में किसी योजना या कारोबार में धन लगाने से पहले खूब सोच-विचार कर लेना चाहिए, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। यदि आपका कोई विवाद कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो उसे यदि आपसी सहमति से कोर्ट के बाहर सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। कामकाजी महिलाओं को इस दौरान घर और कार्यक्षेत्र में तालमेल बिठाने में मुश्किलें आ सकती हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से आपको इस माह खूब सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। इस संबंध में कोई भी फैसला जल्दबाजी या भावनाओं में बहकर लेने से बचना चाहिए। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा।