टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 22 Oct 2020 04:37 PM IST
पेटीएम मॉल इस नवरात्र को ध्यान में रखते हुए ‘महा शॉपिंग फेस्टिवल’ सेल की शुरुआत की है। इस सेल में विभिन्न प्रोडक्ट और एसेसरीज पर बेहतरीन डील्स, छूट, कैशबैक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। पेटीएम ने सिटी बैंक के साथ टाईअप करते हुए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन में 3 हजार रुपये तक के कैशबैक की घोषणा की है। पेटीएम मॉल में फ्लैश सेल का भी आयोजन होगा जिसमें ग्राहकों को चुनिंग प्रोडक्ट और मर्चेंडाइज में बेहतरीन डील्स और छूट मिलेंगी।
4,449 रुपये की शुरुआती कीमत में स्मार्टफोन
सैमसंग, वीवो, ओप्पो जैसे ब्रैंड्स के बेस्टसेलिंग फोन को 4,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा पांच फीसदी का अतिरिक्त फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा। जेबीएल स्पीकर, बोट ईयरफोन और क्रोमकास्ट पर 75 फीसदी तक की छूट और 15 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक दिया जा रहा है।
लैपटॉप पर 40 फीसदी की छूट
पेटीएम मॉल की इस सेल में 40 फीसदी तक छूट के साथ लैपटॉप खरीदा सकता है। इस सेल में एसर नीट्रो 5 को 67,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जबकि इसकी एमआरपी 1,09,999 रुपये है। इस लैपटॉप में 9th जेनरेशन का कोर i5 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 1 टीबी हार्डडिस्क के साथ 256 जीबी एसएसडी दी गई है।
वहीं 13 इंच का एपल मैकबुक एयर 76,900 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी एमआरपी 99,900 रुपये है। इसमें 1.6 GHz क्लॉक रेट और 8th जेनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 5 जीबी रैम और 128 जीबी एसएसडी है।