ताइवान के बाद अब शक्तिशाली तूफान ‘लेकिमा’ चीन पहुंच गया है। शनिवार तड़के तूफान ने चीन के झेजियांग प्रांत में दस्तक दी। 187 किमी प्रतिघंटे की तेज रफ्तार के साथ भारी बारिश भी शुरू हो गई, जिसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जानिए ताजा सूरते हाल लेकिमा तूफान और उससे हुए नुकसान का।
Next Article