भ्रष्टाचार रोकने के लिए 500 और 1000 रूपये के नोट पर रोक लगाने के प्रधानमंत्री के फैसले का भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों ने स्वागत किया है। पीएम के इस कदम की सराहना करते हुए भारतीय अमेरिकियों ने कहा कि, इस बैन के पीछे की सोच जायज है। और जल्द ही इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। हालांकि आम लोगों को ध्यान में रखते हुए इसकी समय-सीमा को थोड़ा और बढ़ाना चाहिए था।