बांग्लादेशी अभिनेत्री रायमा इस्लाम शिमू को लेकर एक बड़ी खबर मिली है। पिछले कई दिनों से लापता थी और अब उनका शव एक पुल के पास एक बोरी में मिला है। पुलिस की जांच में पता चला कि 17 जनवरी को इस ब्रिज के पास अभिनेत्री का शव बोरी में देखा गया था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस पूरे मामले में अभिनेत्री के पति को हिरासत में लिया है। अभिनेत्री का ड्राइवर भी पुलिस की हिरासत में है।
रायमा की हत्या निर्मम तरीके से की गई है। शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं और लापता होने के बाद उनके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी।
ढाका पुलिस ने अपने बयान में अभिनेत्री की हत्या के पीछे पारिवारिक कलह बताया है और यह भी बताया है कि अभिनेत्री के पति ने हत्या की बात कबूल कर ली है और फिलहाल वो 3 दिन की रिमांड पर है। 45 वर्षीय अभिनेत्री ने 1998 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करते हुए लगभग 25 फिल्मों में काम किया था और बांग्लादेश फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन में सहयोगी सदस्य भी थी। इसके अलावा टीवी सीरीयल्स में भी नजर आती रही है।