कोरोना महामारी के खिलाफ शुरू किए गए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सभी देश अलग अलग नियम बना रहे हैं। टीकाकरण के खिलाफ कार्रवाई करने का दुनिया का सबसे पहला मामला अमेरिका से सामने आ रहा है। कोरोना का टीका लगवाने से इनकार करने पर अमेरिका में 27 वायु सैनिकों से नौकरी से निकाल दिया है। यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जिसमें कोरोना रोधी टीका नहीं लगवाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी वायुसेना ने अपने सैनिकों को 2 नवंबर तक कोरोना रोधी टीका लगवाने का समय निर्धारित किया था। अमेरिकी वायुसेना की तरफ से कहा गया था कि टीकीकरण के लिए सबको समय दिया गया था और ना लगवाने वलों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। लेकिन इन लोगों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद ये कदम उठाया गया है।
आपको बता दें कि अमेरिका के 97 फीसदी सैनिक टीका लगवा चुके हैं. वहीं, अब तक विभिन्न बलों में तैनात 79 अमेरिकी सैनिकों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
Next Article