ओमिक्रॉन के कहर के बीच ब्रिटेन से बेहद भयानक खबर आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। ब्रिटेन में अब तक 78,610 से अधिक मामले रोजाना रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज किए गए हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
पूरे ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ने के साथ ही प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी भी दी है। आबादी के लिहाज से देखें तो ब्रिटेन की कुल आबादी लगभग 6.7 करोड़ हैं। ऐसे में एक करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं अंदाजा लगाइए कि देश का क्या हाल होगा।
आने वाले त्योहारों में भी यूरोप में सन्नाटा ही पसरा नजर आएगा। क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारियां बिल्कुल ठप्प है और टीकाकरण पर मजबूती से जोर दिया जा रहा है।
Next Article