पानीपत में लघु सचिवालय के सामने जीटी रोड के यू-टर्न पर तैनात होमगार्ड ने ‘नो इंट्री’ के नाम पर ड्राइवर से दो सौ रुपये लिए और अपनी टोपी में रख लिया। अमर उजाला के संवाददाता ने जब आरोपी होमगार्ड से टोपी दिखाने के लिए कहा तो देखिए, कैसे आरोपी होम गार्ड मांफी मांगने लगा और अपनी रिश्वत लेने की बात भी कबूली।