लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
चीन के प्यूटियन शहर में रेलवे स्टेशन पर उस समय एक हादसा होते-होते टल गया, जब 54 साल के एक शख्स ने हाई स्पीड ट्रेन के सामने जंप लगाने जा रही एक लड़की को बचा लिया। स्टेशन पर काम करने वाले वेंग जियानजोंग नाम के शख्स ने लड़की का हाथ पकड़कर जैसे-तैसे उसे रेलवे ट्रैक से खींचकर बचाया। इस घटना के बाद वेंग जियानजोंग चीन में रातों-रात हीरो बन गए। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।