सीतापुर में बोली भाली जनता के बीच पहुंचे एक ढोंगी बाबा। नाम बताया संजू महाराज। संजू महाराज ने बताया कि उनके पास हर दर्द की दवा है। लेकिन दवा के नाम पर न कोई गोली, न चूरन, न ही हाथ का फटका। इलाज के नाम पर बाबा कभी पानी की बोतल अपने सिर पर घुमाकर पीड़ित को दे देते हैं और कभी-कभी पीड़ित का माथा छूकर ही उसके दर्द दूर होने का दावा करते हैं।