लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सूरत के रहने वाले 18 साल के यश शाह देखने में भले ही हम और आप जैसे लगते हों, लेकिन उनके करतब देखकर आपके मुंह से यहीं निकलेगा कि ये इंसान हो ही नहीं सकता। यश 180 डिग्री में भूतों की तरह अपना सिर घुमा लेता है। इतना ही नहीं, शरीर को कैसे भी किसी भी दिशा में मोड़ लेता है, मानो हड्डियां हैं ही नहीं। आप भी देखिए इस रबर ब्वॉय की करतब और खुद ही यकीन करिए।