लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का कौन दीवाना नहीं, उनकी इसी फैन फॉलोइंग की एक झलक रूस के एक डांस शो में देखने को मिली। फिल्म ‘सुल्तान’ का ‘जग घुमेया…’ गाना सुपरहिट रहा, लेकिन आज हम आपको इसी गाने का एक अलग अंदाज दिखाने जा रहे हैं। आपको शायद यकीन न हो लेकिन ये सच है ‘रशियाज गॉट टैलेंट’ में एक कपल ने ‘जग घुमेया…’ गाने पर कथक करके हर किसी को इम्प्रेस कर लिया। अब इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी देखिए ‘जग घुमेया’ का ये नया अंदाज।