वाराणसी के एपेक्स नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा ने वीडियो जारी कर कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि प्रबंधन ने पिछले 40 दिनों से उसे हॉस्टल से बाहर नहीं जाने दिया। पीड़ित छात्रा का कहना है कि वो दिमागी तौर से परेशान हो गई है और घर जाना चाहती है लेकिन, कॉलेज प्रबंधन उस घर नहीं जाने दे रहा। अब छात्रा ने एक वीडियो जारी कर सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।