कहावत है, जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। ये कहावत गुजरात के सूरत में उस वक्त सौ फीसदी सही साबित हुई जब बरसात के बीच राह चलते लोगों पर एक भारी भरकम पुराना पेड़ आकर गिर पड़ा। पेड़ सड़क के जिस ओर लगा था वहां से एक आदमी, एक औरत और एक स्कूटी सवार निकला जबकि, सड़के के दूसरी ओर एक आदमी जा रहा रहा था और एक स्कूटर सवार बस थोड़ा सा ही बचा। लेकिन, दो टैम्पो पेड़ की जद में आ गए, जिसमें से एक टैम्पो तो तेज रफ्तार से निकल गया जबकि, एक टैम्प पेड़ के नीचे दब गया।