लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा वन-डे मैच शनिवार को खेला जाना है। छह वन-डे मैचों की सीरीज में भारत 3-0 से आगे है। भारत अगर जोहानसबर्ग में खेले जानेवाले चौथे वन-डे मैच को जीत लेता है तो सीरीज पर अजेय बढ़त बना लेगा, साथ ही ये पहला मौका होगा जब भारत द्विपक्षीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका में ही मात देगा। दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम के पास अब वनडे सीरीज में इतिहास रचने का ये सुनहरा मौका है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा वन-डे मैच जोहानसबर्ग के वांडरर्स मैदान में खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगा।