केपटाउन में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत के बाद विराट कोहली ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की तारीफ की। उन्होंने दोंनों की गेंदबाजी की सराहना करते हुए कहा कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी कर चार-चार विकेट लिए और साउथ अफ्रीका को रौंद दिया। इसके साथ ही भारत अब सीरीज में 3-0 से आगे हो गया है।