लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिला। वीरू के बल्ले में वहीं बात दिखी। शोएब अख्तर की गेंद में भी वही धार थी। शाहिद अफ्रीदी ने भी बूम-बूम अंदाज में बल्लेबाज की और मैदान पर मोहम्मद कैफ की फूर्ती दिखी। इस खास पेशकश में देखिए ये भिड़ंत क्यों है खास।