नोटबंदी के फैसले से सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे शादी वाले परिवारों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि जिन घरों में शादी है वो लोग एक बार में 2.50 लाख रुपये निकाल पाएंगे। इसके अलावा सरकार ने रबी सीजन को देखते हुए किसानों को भी राहत देने की कोशिश की है। सरकार ने किसानों के लिए एक हफ्ते में बैंक से निकाली जा सकने वाली रकम की सीमा 25 हजार रुपये कर दी है। वहीं नोट बदलवाने की सीमा 4500 से घटाकर 2000 कर दी गई।
Next Article