बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटक भालू को देख उत्साहित हो गए और उसका वीडियो बना लिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता और वन्य प्राणियों के दीदार के लिए पहुंचते हैं। सफारी के दौरान उन्हें कई दुर्लभ पशु-पक्षियों का दीदार होता है। ज्यादातर सैलानी टाइगर रिजर्व में बाघ का दीदार करने जाते हैं, लेकिन जब उन्हें बाघ के साथ ही अन्य वन्य जीव भी नजर आ जाते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही कुछ जंगल सफारी के दौरान देखने को मिला। जब लोग खितौली जोन में सफारी का आनंद ले रहे थे, तब उन्हें जंगल में भागते हुए भालू का दीदार हुआ, पर्यटकों ने बिना समय गवाएं तुरंत भालू को वीडियो बनाया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भालू की हलचल तो रहती है। लेकिन भालू दिन में बहुत कम ही दिखाई देता है। भालू हमेशा ही शाम और रात में ही जंगल में निकलता है। लेकिन जब दिन में भालू दिखाई दे जाए तो ऐसा नजारा कभी ना भूल पाने वाला होता है। ऐसा ही कुछ पर्यटकों के साथ भी हुआ और पर्यटकों को भालू का दीदार हो गया। बता दें, इससे पहले सैलानियों को मार्च माह में मगधी जोन में भालू दिखाई दिया था। उस दौरान पर्यटक सफारी का आनंद ले रहे थे, तभी उन्हें अचानक झाड़ियों में भालू दिखाई दिया था।
Next Article