चित्रकूट के भरतकूप में पत्थर की खदान धसकने से दो मजदूरों की मौत हो गयी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भड़के गांववालों ने हाइवे जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खदान मालिक के खिलाफ सुरक्षा मानक पूरे न करने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया साथ ही मुआवजे का भरोसा दिलाते हुए जाम खुलवा लिया।