डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी। अमेरिका में रहने वाले भारतीयों मूल के लोग तो भारत और अमेरिका के बीच मौजूदा 100 बिलियन डॉलर के व्यापार को 300 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।