चंडीगढ़ शहर के मनीमाजरा कस्बे के लोग आए दिन लगने वाले जाम से परेशान हो चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही की वजह से लोग सड़कों पर अपनी गाड़ियां छोड़ कर चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ दिखाई दिया ओल्ड रोपड़ रोड पर, जहां एक शख्स अपनी गाड़ी सड़क के बीच में पार्क कर चला गया, इससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। अब स्थानीय लोग ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मौके पर इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर का अधिकारी तैनात करने की मांग की है।