बरेली में बीजेपी सरकार के किसानो के कर्ज माफी के दावों के बीच नवाबगंज के जियोरा मकरंदपुर के किसान निरंजन सिंह कर्ज की वजह से अपनी जान दे दी। किसान का शव पड़ोस के घर में लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक किसान ने बेटी की शादी के लिए ग्रामीण बैंक से एक लाख और गांव के लोगों से करीब 80 हजार का कर्ज लिया था। गांव के लोगों के पैसे देने के लिए उन्होंने ट्रैक्टर, भैंस और गन्ने की फसल बेच दी बावजूद कर्ज नही उतरा। कर्ज तले दबे किसान ने आखिरकार मोत को गले लगा लिया।