लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अफ्रीकी मूल के लोगों पर हो रहे नस्लीय हमलों का मुद्दा संसद में भी गूंजा। ग्रेटर नोएडा में हुए अफ्रीकी छात्रों से मारपीट के मुद्दे को जेडीयू सांसद शरद यादव ने राज्यसभा में उठाते हुए इसे नस्लभेदी हमला बताया। शरद यादव के सवाल उठाने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसका जवाब देते हुए कहा कि पूरा मामला निष्पक्ष जांच के बाद ही साफ हो पाएगा और जो भी दोषी होगा उसे कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी।