मेरठ में अलहिंद मुस्लिम मंच ने कहा कि मंदिर-मस्जिद विवाद का आपसी सौहार्द के साथ बातचीत के माध्यम से ही हल निकलना चाहिए। इसके लिये मंच दोनों समुदाय के लोगों को जोड़ने के लिये पूरे देश में अभियान चलाएगा। सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में संगठन अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि यह देश का प्रमुख मुद्दा है, जिसका अब हल निकलना चाहिए क्योंकि इसका राजनीतिकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमान हमेशा अमन पसंद और राष्ट्रवादी सोच का रहा है, इसलिए उलेमा और मुसलमानों को आगे आना चाहिए जिससे इस मुद्दे का हल निकल सके।