लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर में स्वच्छता अभियान के तहत अपनी ग्राम पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा घरों में शौचालय बनवाने पर कमिश्नर मो. इफ्तिखारुद्दीन ने 82 ग्राम प्रधानों, 16 ग्राम पंचायत सचिवों, नौ खंड प्रेरकों और 16 ग्राम प्रेरकों को सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार ने इन सभी के काम की सराहना की। ईश्वरीगंज के प्रधान आकाश वर्मा को गांव में सबसे ज्यादा शौचालय बनवाने पर 43 हजार रुपये का चेक भी दिया गया।