कानपुर में इन दिनों अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव चल रहा है। इसमें कई विश्वविद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। महोत्सव की शुरुआत हुई गीत-संगीत और लोक नृत्य के कार्यक्रम से, जिसमें भांगड़ा, गिद्दा से लेकर कथक तक कई तरह नृत्य पेश किए गए ।