राजनीति के रण में नया भंवर उठ खड़ा हुआ है। 2014 की लोकसभा चुनाव में जीत, तमाम विधानसभा चुनावों में जीत और हाल ही में त्रिपुरा में जीत पर अहम भरने वाली बीजेपी को हार का तमाचा लगा है। तीन सीटों पर लोकसभा के उपचुनाव हुए और तीनों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की पसलियां टूट गईं। ऐसे में 2019 लोकसभा चुनाव का क्या होगा और उसके लिए बीजेपी कहां खड़ी है, देखते हैं इस रिपोर्ट में।