रविवार को तमिलनाडु के जंगल में लगी आग में फंसे लोगों को बचाने का काम जारी है। जानकारी के अनुसार यहां ट्रेकिंग करने पहुंचे 37 लोगों में नौ लोगों की मौत की खबर है। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में कहा कि उनकी इस घटना पर नजर बनी हुई है। सोमवार को फंसे लोगों को बचाने के लिए गरुड़ कमांडो फोर्स के 16 जवान और IAF के चार हेलीकॉप्टर लगाए गए।