ओडिशा के रायगढ़ में एक स्निफर डॉग उस समय धमाके का शिकार हो गया, जब वो नक्सलियों के बिछाए IED बम की तलाश कर रहा था। CRPF की टुकड़ी का ये स्निफर डॉग सूंघ कर नक्सलियों के लगाए बमों की तलाश में जुटा था, तभी एक जोर का धमाका हो गया और ये स्निफर डॉग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्निफर डॉग को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Next Article