चारा घोटाला मामले में लालू यादव दोषी करार दिए गए। 89 लाख रुपये के देवघर चारा घोटाला मामले में लालू यादव के अलावा 14 अन्य लोगों को भी सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी पाया। बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा सहित सात लोगों को अदालत ने बरी कर दिया। लालू यादव के लिए सजा का एलान तीन जनवरी को किया जाएगा। जैसे ही कोर्ट ने लालू यादव को दोषी माना सियासत में मानों भूचाल सा आ गया। आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि विपक्ष हमें डराने की कोशिश कर रहा है लेकिन हम इन सबसे डरने वाले नहीं है।