बॉंबे हाईकोर्ट ने आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाला केस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल से सीबीआई को मिली मंजूरी को शुक्रवार को खारिज कर दिया। इस मामले में चव्हाण ने कोर्ट के आदेश के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब सच सामने आ गया, मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था।