यूपी में फिरोजाबाद के गांधी पार्क में सोमवार को धरने पर बैठे तीन बच्चों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपने पिता से जान का खतरा होने की बात कही और सुरक्षा की मांग की। इन बच्चों के पूरे स्कूल के बच्चे भी धरने पर बैठ गए। साथ ही बच्चों ने कहा कि पिता जब भी पैरोल पर जेल से बाहर आते हैं तो उन्हें धमकी देते हैं कि उन्हें भी उनकी मां के पास भेज देंगे। बच्चों ने कहा कि अगर उनकी मांग की सुनी नहीं हुई तो वो जुलाई से आमरण अनशन करेंगे।
Next Article