इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरूआत 29 जून से होने वाली है और यात्री इसके लिए भारी मात्रा में रेजिस्ट्रेशन भी करवा रहे हैं। लेकिन इस यात्रा में सबसे अहम बात होती है श्रद्धालुओं की सुरक्षा। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हर बार इस यात्रा में खलल डालने के लिए साजिश रचता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।